भूकंप के तेज झटके से हिला रूस, सुनामी का अलर्ट जारी

रूस में भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को आए तेज भूकंप के झटके महसूस से धरती हिली। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज की गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि आस- पास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

ये भूकंप शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर सात मिनट पर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से 111 किलोमीटर ईस्ट कोस्ट में आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही। भूकंप की गहराई 39.5 किलोमीटर रही और रूस की जियोफिजिक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।

वहीं भूकंप के बाद अमेरिका और चीन समेत कई देशों ने सुनामी का अलर्ट जारी किया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, इस इलाके में एक के बाद एक कई झटके महसूस किए गए, जिनमें से कुछ की तीव्रता 6.7 और 6.6 तक रही, हालांकि रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में बताया कि सुनामी की लहरें बहुत ऊंची नहीं होंगी और खतरा फिलहाल टल गया है।

यह भी पढ़ें- हजारों नागरिकों की जान लेने के बाद भी अफगानिस्तान में नहीं थम रहा भूकंप का सिलसिला, फिर डोली धरती

मंत्रालय ने चेतावनी दी थी कि लोग समुद्र के किनारे जाने से बचें, क्योंकि 60 सेंटीमीटर तक ऊंची लहरें कुछ इलाकों में पहुंच सकती हैं। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इमारतों की जांच शुरू कर दी है और राहत दल सक्रिय हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे भूकंप भविष्य में भी आ सकते हैं, इसलिए सतर्कता और तैयारी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से दहला रूस, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी जारी