आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/मुरादाबाद। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में झंडे गाड़ने के लिए एक बार फिर भाजपा ने अपनी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। बुधवार को भाजपा पश्चिम क्षेत्र की कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही पूरा ध्यान अगामी लोकसभा पर लगाने को कहा।
साथ ही मुरादाबाद जिले में हुई बैठक में ग्राम चौपाल अभियान के तहत मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को लेकर गांव-गरीब की दहलीज पर पहुंचाने का अभियान और मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम को अभियान के रूप में हर बूथ के घरों में जाकर चलाने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका तय की।
यह भी पढ़ें- BJP भी पहुंची निर्वाचन आयोग, EVM खराब होने की कि शिकायत, दोबार मतदान की रखी मांग
प्रदेश अध्यक्ष ने पश्चिम क्षेत्रीय कार्यशाला में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को पारदर्शी जनप्रिय सरकार मिली है। 2019 में भाजपा एक बार फिर 2014 का लोकसभा चुनावी नतीजा दोहरा कर इतिहास लिखेगी। भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार व योगी सरकार के गरीबोन्मुखी कार्यो को लेकर जनता के बीच में जा रहे है, जो जनकल्याण योजनाओं से वंचित रह गए ऐसे गरीब-वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए कार्यकर्ता ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम देवता के दर पर पहुंच रहे हैं।
महेंद्र पाण्डेय ने अपनी पार्टी की खूबियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा की विशेषता सामूहिकता है और सामूहिकता का कोई विकल्प नहीं है। योगी सरकार ने इतने कम समय में गरीबों के कल्याण के लिए जितना काम किया है वह नजीर बन रहा है। आज हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है कि सपा-बसपा-कांग्रेस अपने राजनीतिक धरातल को छोड़ चुकी है और उनमें अकेले भाजपा का मुकाबला करने का सामर्थय नहीं है।
यह भी पढ़ें- योगी के जन्मदिन पर समर्थकों ने 46 किलों का बनवाया लड्डू
इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जून से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है, जिसे 10 अगस्त तक चलना है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में एक-एक कार्यकर्ता को जुटना है, प्रत्येक बूथ के एक-एक घर तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी सही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अंकित होने से न रह जाए और कोई भी फर्जी नाम मतदाता सूची में जुड़ न पाए।
इसके अलावा बीएलओं के माध्यम से हमें पात्र लोगों को मतदाता सूची में जुड़वाना है। क्षेत्र, जिला, विधानसभा व मण्डल स्तर पर मतदाता प्रमुख बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने का काम करना है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के काम में सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी व मण्डल पदाधिकारी सहित एक-एक कार्यकर्ता सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी।
यह भी पढ़ें- बिगड़ी योगी के इस मंत्री की हालत, लोहिया अस्पताल में भर्ती
कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री व पश्चिम क्षेत्र प्रभारी विजय बहादुर पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सांसद कांता कर्दम, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन, प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान, बल्देव ओलख, भूपेंद्र चौधरी, गुलाबो देवी मौजूद रहीं।