आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमती नदी के किनारे बने एक घर में आज तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुस गई। हादसे की आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत बचाव शुरूकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में घर में रहने वाले दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि स्कॉर्पियो में सवार एक युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा हादसे के बाद स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड पर बियर की बोतल रखी मिली। गाड़ी पर भाजपा ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर और उत्तराखंड की नंबर प्लेट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में तीन युवक और एक युवती नशे में चूर थे। इस हादसे में घर में रहने वाले दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद एक युवती और दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार घर में घुसी, संगम स्नान कर लौट रहे चार युवकों की मौत, दंपत्ति सहित पांच घायल
इस संबंध में हजरतगंज एसएचओ ने मीडिया को बताया कि कार नीचे उतरकर टंग गई थी। कार को निकलवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी बरेली के रहने वाले कि है। उत्तराखंड के काशीपुर से नई गाड़ी खरीदी गई थी, लेकिन अभी ट्रांसफर नहीं हुई थी। एसएचओ ने बताया कि भाजपा का झंडा कोई भी लगा सकता है। ये सभी ऐसे ही लड़के हैं। फिलहाल इस मामले में तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्कॉर्पियो कार सड़के से नीचे की ओर बने घर के दरवाजे में घुसी हुई दिख रही है। वहीं कार के डैशबोर्ड पर बीयर की बोतल भी साफ दिख रही है।
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब नशे में चूर होकर किसी ने गाड़ी से एक्सिडेंट कर दिया हो, बल्कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। कई बार इसी नशे के चलते कई मासूमों की जान तक चली गई है तो कई की जिंदगी ही खराब हो गई।