बीजेपी ने कहा राहुल बाबर भक्‍त और खिलजी के रिश्‍तेदार, कांग्रेस का पलटवार गुजरात में हार होती देख बौखला गयी भाजपा

राहुल बाबर भक्त

आरयू वेब टीम। 

चुनाव भले ही गुजरात में विधानसभा का हो रहा है, लेकिन उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर भी राजनीत कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के मामले की सुनवाई आठ फरवरी तक टालने के बाद अब बाबरी विध्‍वसं की 25वीं बरसी पर भाजपा ने इसे लेकर राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बताया है। वहीं कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात में होती हार देखकर बीजेपी बौखला गयी है।

यह भी पढ़ें- राहुल की ताजपोशी पर मोदी का तंज, उन्‍हें मुबारक औरंगजेब राज

सोशल मीडिया के माध्‍यम से जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों, जिलानियों से हाथ मिला लिया है। उन्‍होंने आगे कहा कि राहुल गांधी निश्चित रूप से एक “बाबर भक्त” और “खिलजी के रिश्तेदार” हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी से सवाल, आपके कुप्रबंधन की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए

जीवीएल के इस हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में हार सामने देखकर भाजपा बौखला गयी है। बताते चलें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले की सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई को 2019 के आम चुनाव तक टालने की मांग की थी। उनका कहना था कि फैसले से लोकसभा चुनाव का परिणाम प्रभावित होगा। हालांकि देश की उच्‍चतम न्‍यायलय ने उनकी बात नहीं मानी है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या मामला: आठ फरवरी को होगी SC में अगली सुनवाई, सिब्‍बल ने उठाई ये मांग