आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने आज कहा है भाजपा सरकार में देश आर्थिक संकट में फंसाया है। लोगों की व्यवसाय करने की चिंता बढ़ती जा रही। इस सरकार ने कारोबारियों के सामने तमाम तरह की समस्यायें खड़ी कर दी है। सरकार की गलत नीतियों से बैंकिंग सेक्टर बैठ गया है। बैंकों को आपस में विलय करना पड़ा।
यूपी के पूर्व सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि ईज आफ डूईंग बिजनेस इफेक्टिव लेस है। बीजेपी का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इनसल्ट, क्राइम, करप्शन और कमीशन का शिकार हो गया है। पूरा कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है। मेक इन इंडिया दिखाई नहीं देता है। मैन्युफैक्चरिंग में चीन हावी है। सरकार ने पूरा बाजार दूसरों के हाथों में दे दिया है।
सपा मुखिया ने आज होटल ताज में तपस्या फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों के कार्यक्रम को संबोधित किया। सपा मुखिया ने कहा है कि भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया है। बाकियों के सामने समस्यायें खड़ी कर दी गयी है। देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा कर रही है। भाजपा की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर है। सरकार बताएं की इनकी प्रति व्यक्ति आय क्या है।
भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल है। देश में इतनी बेरोजगारी पहले कभी नहीं थी। नौजवानों के पास नौकरी, रोजगार नहीं है। कारोबार और व्यापार में महिलाओं को अवसर नहीं दिया जा रहा है। एमएसएमई सेक्टर और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। एमएसएमई सेक्टर के पेमेंट में देरी हो रही है।
वहीं अपनी पिछली सरकार का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबार को सरल करने के लिए फैसले लिए। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी और तीन/सात को खत्म किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में हम कारोबारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाने का काम करेंगे। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी। उन्हें कारोबार करने का अवसर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, भाजपा को नहीं किसानों की परवाह, अन्नदाताओं की मांगों पर होनी ही चाहिए चर्चा
सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के आंकड़े झूठे है। विकास कार्य ठप्प है। सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठे और भ्रामक आंकड़े देती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में हमने विश्वस्तरीय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया। एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां बनाई गयी जिससे किसानों को लाभ मिले। एक्सप्रेस-वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी बनायी गयी। समाजवादी सरकार ने देश में पहली बार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन और माल वाहक विमानों को उतारने का काम किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य शुरू कराया था।