आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब और गरीबी भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव जीतने का माध्यम नहीं हैं।
वह खुद भी गरीबी में जन्में हैं, गरीबी को जिएं हैं, सरकार का मकसद गरीबों के जीवन के स्तर को सही करना है। गरीबों की सेवा करना प्रभु की सेवा करने के बराबर है।
पीएम ने अपने नेताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आलोचनाओं से घबराने की जरूरत नहीं है, उसका स्वागत करें। मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदो में पादर्शिता होनी चाहिए इसके लिए बीजेपी सकरात्मक कदम उठाएगी।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अहम बातें मीडिया को बताई। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने बैठक में अपने नेताओं से अपील कि वह अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए किसी पर दबाव न डालें। बीजेपी के लोग हवाओं में बहते नहीं बल्कि उसका रूख बदल देते है।