आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही बोर्ड ने अब कॉपियों के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। छात्र जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 19 मई 2025 तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in के माध्यम से ही मान्य होगी।
छात्रों को प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 500 का शुल्क देना होगा। लिखित और प्रैक्टिकल खंडों के लिए शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। भुगतान चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालें। उस प्रिंटआउट को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ जोड़कर, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा। कोई भी आवेदन जो केवल डाक, कूरियर या सीधे भेजा गया है, स्वीकार नहीं किया जाएगा। 19 मई के बाद किए गए शुल्क भुगतान और भेजे गए आवेदन मान्य नहीं माने जाएंगे। ऐसे मामलों में पूर्ण जिम्मेदारी छात्र की होगी बोर्ड इन पर विचार नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में लखनऊ के इन छात्रों ने मारी बाजी, देखें टॉप टेन की लिस्ट
वहीं बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए सभी छात्रों से समय-सीमा और नियमों का पालन करने की अपील की है, जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, उनके लिए स्क्रूटनी एक सुनहरा मौका है, लेकिन इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी दिशा-निर्देशों और समय-सीमा का पालन जरूरी है।