बोले मोदी पहले से ज्‍यादा करूंगा मेहनत, पीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे गृहनगर

वडनगर

आरयू वेब टीम। 

दो दिनी गुजरात दौरे के आखिरी दिन आज मोदी अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वडनगर पहुंचे मोदी भावुक हो गए। यहां अपने स्‍कूल पहुंचे प्रधानमंत्री ने मिट्टी को माथे से लगाया। साथ ही अपने कुल देवता की पूजा अर्चना की।

वडनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं, यहां की मिट्टी की वजह से हूं। यहां आकर बचपन की याद ताजा हो गई। मैंने आज अपने बहुत पुराने दोस्तों को देखा अब उनके दांत नहीं बचे हैं। कुछ पुराने दोस्त हाथ पर लकड़ी लेकर चल रहे हैं। आज मैं अपने गांव की मिट्टी से नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं, मैं पहले से ज्यादा पुरुषार्थ और मेहनत करूंगा। दिनोंदिन सिर ऊंचा करता रहूंगा और प्रयास में कमी नहीं रखूंगा।

यह भी पढ़ें- द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल

मोदी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार जनरल करिअप्पा अपने गांव गए तो उन्होंने कहा दुनिया में मुझे बहुत स्वागत सम्मान मिला, लेकिन अपनों के बीच जब सम्मान होता है तो उसकी अनुभूति कुछ और होती है।

‘विकास से नफरत करने वाली सरकार ने किया 10 साल राज’

जब अटल जी की सरकार थी, तब हेल्थ पॉलिसी बनी थी। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके बाद 10 साल ऐसी सरकार रही जिसको विकास से नफरत थी। हमने 15 साल बाद नई आरोग्य नीति बनाई हमें पता लगा कि स्टेंट बहुत महंगा मिलता है जिस स्टेंट की कीमत दो लाख होती थी वह आज 30-40 हजार में उपलब्ध है। मैंने डॉक्टरों से प्रार्थना की थी कि आप महीने की नौ तारीख को गरीब प्रसूता माता की जांच और दवाई का काम मुफ्त में करेंगे भारत में तेज गति से मातृ मृत्यु दर में कमी आ रही है, लेकिन अभी और भी काम करना है।

यह भी पढ़ें- जन्‍मदिन पर देश को सरदार सरोवर बांध का तोहफा देकर बोले मोदी, जनता के सपने के लिए जिउंगा

उन्‍होंने ने कहा कि चीन के प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु ह्वेनसांग मेरे गांव वडनगर में आकर रुके थे। वडनगर ढाई हजार साल पहले आनंदपुर नाम से जाना जाता था। पुरातत्व विभाग की खुदाई से यह पता लगवाया गया। इससे वडनगर को नई पहचान मिली। चीन के राष्ट्रपति ने बताया कि ह्वेनसांग मेरे गांव वडनगर से चीन जाकर उनके गांव में रुके थे। हमें गर्व है कि हम ऐसी नगरी के रहने वाले हैं आज यहां आरोग्य संबंधित कई प्रकल्पों का उद्घाटन करने का मौका मिला है।

रोड शो के साथ ही मेडिकल कॉलेज का किया लोकार्पण

आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने वडनगर में रोड शो भी किया। रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हर ओर से मोदी के ऊपर फूल-मालाओं से स्‍वागत करने के साथ ही समर्थकों ने जोशीले नारे लगाएं। वहीं मोदी ने 600 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का लोकार्पण भी किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की और उन्हें ऑल द बेस्ट।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा अधिकारियों के तबादले में न पड़े