आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा का विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का क्रम लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। रविवार की सुबह जारी की गई लिस्ट में वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सुल्तानपुर, गाजीपुर कुल 17 जिलों के 101 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस तरह से बसपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से 401 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
आज जारी की गई प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है-
अब सिर्फ सोनभद्र जनपद की दो सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शेष रह गई। बसपा से मिली जानकारी के अनुसार बाकी बची दो सीटों की श्रेणी स्पष्ट नहीं होने के चलते। उनकी घोषण नहीं की जा सकी है, स्थिति साफ होते ही उनपर भी नामों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दे कि चुनाव की घोषणा होने के अगले दिन गुरुवार को बसपा ने पहली, शुक्रवार को दूसरी तथा शनिवार को तीसरी 100 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।