आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खुलकर राजनीत में आने का असर लगातार यूपी में देखने को मिल रहा है। सोमवार को अब बहुजन समाज पार्टी की पूर्व सांसद कैसर जहां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। सीतापुर से सांसद रही कैसरजहां ने बसपा के लहरपुर से पूर्व विधायक जसमीर अंसारी, अफजाल हुसैन अंसारी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली।
सदस्यता ग्रहण करने के पहले पूर्व सांसद कैसर जहां एवं पूर्व विधायक जसमीर अंसारी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी को यूपी में अपनी पूरी ताकत के साथ मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने लोगों को कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा समाज के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित समाज की लड़ाई लड़ती रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने जो देश के युवाओं, किसानों के साथ विश्वासघात किया है उस लड़ाई को न केवल मजबूती से लड़ेगी, बल्कि जीतेगी।
यह भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व विधायक सहित बसपा और सपा के नेता कांग्रेस में हुए शामिल
उन्होंने कहा कि आप लोगों और जनता के समर्थन से दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार का गठन किया जायेगा जिसमें युवाओं, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के हितों को सुनिश्चित किया जा सके और एक ऐसे समाज का निर्माण किया जा सके जिसमें समाज का हर तबका अपने आपको सम्मानित एवं गौरवान्वित महसूस कर सके जहां प्यार और भाईचारा हो और आपसी समन्वय हो जिसके लिए कांग्रेस जानी जाती है। आप लोग कांग्रेस व देश के लोकतंत्र को मजबूत करिये।
यह भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व विधायक सहित बसपा और सपा के नेता कांग्रेस में हुए शामिल
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त लोगों के अतिरिक्त लखनऊ के निवासी सीआरपीएफ के पूर्व आइजी व रिटायर्ड आइपीएस अफसर आफताब अहमद खान, चैम्बर आफ कामर्स के वाइस चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार एवं एडवोकेट मोहम्मद फारूख खान, बसपा केे पूर्व प्रत्याशी अशफाक खां, जिला पंचायत सदस्य शाकिर के साथ ही इन लोगों के सैंकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है।
यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है प्रियंका का मैजिक, अब BSP के पूर्व मंत्री सहित पूर्व IAS अफसर ने थामा कांग्रेस का हाथ
इस मौके पर आज कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष-प्रशासन डॉ. आरपी त्रिपाठी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व आइएएस अनीस अंसारी, हनुमान त्रिपाठी, अनुसुइया शर्मा, पीयूष मिश्रा, बृजेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. उमाशंकर पाण्डेय, रफत फातिमा समेत कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद रहें।