ढाई लाख के इनामी बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने गैंगस्टर कोर्ट मे किया सरेंडर

गैंगस्टर कोर्ट
बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह को ले जाती पुलिस।

आरयू संवाददाता, आजमगढ़। ढाई लाख के इनामी बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने पुलिस की बढ़ती घेराबंदी के बीच पुलिस को चकमा देकर गुरुवार को एडीजे कोर्ट में आत्मसमर्ण कर दिया। अखंड प्रताप सिंह के सरेंडर करने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक अखंड सिंह के खिलाफ 36 से ज़्यादा हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अखंड सिंह चुनाव में पैरोल पर छूटा था और तभी से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें- समर्पण के बाद वाराणसी कोर्ट से जेल भेज गए अतुल राय, बसपा सांसद ने समर्थकों से कहीं ये बातें

आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अखंड प्रताप सिंह के घर इसी वर्ष नवंबर माह में कुर्की की नोटिस भी चस्पा की थी, जिसके बाद पुलिस ने अखंड प्रताप सिंह पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया। बढ़ते पुलिस के दबाव के बीच गुरुवार को अखंड प्रताप सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें लगातार गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी, जिसके बाद बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में नौ मासूमों को कुचलने वाले BJP नेता ने किया सेरेंडर

गौरतलब है कि तरवा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के रहने वाले अखंड प्रताप सिंह ने वर्ष 2013 में 11 मई को ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही करीब तीन दर्जन गंभीर अपराध करने के बाद वह तरवां ब्लाक के प्रमुख बने थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से अतरौलिया विधानसभा से प्रत्याशी भी रह चुके है।

यह भी पढ़ें- मायावती को यूपी पुलिस का जवाब, जंगलराज अतीत की बात, दो साल में मारे गए 103 अपरा‍धी