बजट पर मायावती ने कहा, सरकारी दावों व वादे सच्‍चे होते तो 80 करोड़ जनता नहीं होती फ्री राशन की मोहताज

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभ चुनाव से पहले मोदी सरकार की ओर से आज अंतरिम बजट पेश किया गया है। बजट को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सरकारी दावों व वादों में सच्‍चाई होती तो आज देश की 80 करोड़ से ज्‍यादा जनता को फ्री राशन का मोहताज नहीं होना पड़ता।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर निर्मला सीतारमण ने कहा, गरीब, महिलाएं, युवा व किसान हमारी प्राथमिकता

यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस बारे में एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए कहा केंद्र सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले संसद में पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर व चुनावी लुभावने वाला ज्‍यादा है। चिंता जताते हुए मायावती ने कहा कि इस तरह देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती मंहगाई से त्रस्त जीवन को नकारना अति दुखद व चिंतनीय है।

यह भी पढ़ें- बजट पर बोले लखनऊ के व्‍यापारी नेता, सरकार को व्‍यापार-उद्योग को भी करना चाहिए था प्राथमिकता में शामिल

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो यहां के 80 करोड़ से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने पेश किया 47.66 लाख करोड़ का बजट, जानें इसकी खास बातें