आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान ने आज एक बार फिर उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलाबारी के बाद इलाके के स्कूलों को बंद कराने के के साथ ही लोगों को घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है। वहीं दूसरी ओर जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने हाजिन क्षेत्र के परिबल गांव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद गांव को चारों ओर से घेर लिया। ताकि आतंकवादियों को करार जवाब दिया जा सके, इसके लिए सेना ने अभियान चलाया। मीडिय रिपोर्ट के अनुसार पहले आतंकवादियों की ओर से गोलाबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने भी करारा जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार आतंकवादी की संख्या कितनी है।
यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल
सेना के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया है। सेना के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि बारामुला जिले में उरी सेक्टर के हाजीपीर इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक नियंत्रण रेखा के पार से दिखायी जा रही इस आक्रमकता का प्रभावी तरीके से जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं सेना ने स्थानीय लोगों को घर से बाहर ना निकलने और स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद रखने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें- पाक की गोलाबारी के चलते 84 स्कूलों को तीन दिनों के लिए किया गया बंद