आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीच रोड़पर चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। जिसे देख सड़क पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चालक-हेल्पर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कोशिश बाद आग बुझाई। हांलाकि तब तक पिकअप के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
इस संबंध में पुलिस ने मीडिया को बताया कि सरोजनी नगर इलाके में रहने वाले अनुज लोडर वाहन पिकअप चलाते हैं। मंगलवार करीब 4:45 बजे हेल्पर गोसाईगंज निवासी अनिल के साथ सरोजनी नगर के दरोगा खेड़ा स्थित ओम लॉजिस्टिक गोदाम से कोरियर का सामान लादकर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे। रास्ते में स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप पर पिकअप में डीजल डलवाया। इसके बाद कानपुर रोड पर पहुंचते ही वाहन के इंजन से तेज धुआं निकलने लगा और आग लग गई।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में चलती पिकअप में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
चलती गाड़ी में आग लगी देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिये। जिसे सुनकर अनुज और अनिल गाड़ी से कूद गए। इसकी सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद वह गाड़ी का सामान नीचे उतारने लगे। इस बीच कुछ ही सामान नीचे उतरा था, लेकिन तब तक आग बढ़कर सामान तक पहुंच गई। लोडर वाहन में दवाओं सहित अन्य कीमती सामान लदा था।
वहीं सरोजनी नगर एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। पर तब तक गाड़ी के अंदर रखा शेष सामान जलकर राख हो चुका था।