आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के आइजीपी चौराहे पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आशंक जताई जा रही है कि कार की वायरिंग में शार्टसर्किट होने के चलते कार में लगी होगी।
यह भी पढ़ें- चिनहट के गैराज में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ जली कई लग्जरी कारें
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी मालिक अभिषेक त्रिपाठी आज दोपहर अपनी फोर्ड फिगो कार (UP32DP2769) से गोमतीनगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही अभिषेक चौराहे पर यूटर्न लेकर गाड़ी मोड़ने लगे तो गाड़ी बंद हो गई। वह काफी देर तक कार स्टार्ट करने की कोशिश करते रहे, जिसके बाद दोबारा कार के स्टार्ट होते ही बोनट से धुआं निकलने लगा। यह देख अभिषेक ने बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन नहीं खुलाने पर गाड़ी में रखा सामान जल्दी-जल्दी निकाला। कुछ ही मिनटों में आग फैल गयी और पूरी कार धूं-धूं कर जलने लगी।
सड़क पर कार से उठती लपटें देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।