आरयू वेब टीम। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टकराव और बतचीत के बाद आखिरकार टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आइसीसी की औपचारिक मुहर लग गई। आइसीसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसकी मांग बीसीसीआइ शुरू से ही कर रहा था।
इसके बदले आइसीसी ने पाकिस्तान को एक नए टूर्नामेंट का इनाम भी दिया है, जो 2028 में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी अगले कुछ दिनों में जारी हो जाएगा। आइसीसी के साथ हुए तमाम क्रिकेट बोर्ड्स की मीटिंग के बाद साफ हो गया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, हालांकि इसकी मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास ही रहेगी।
आइसीसी ने अपने ऐलान में ये बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, हालांकि न्यूट्रल वेन्यू कौन सा है, इसे लेकर आइसीसी ने कोई ऐलान नहीं किया लेकिन भारतीय बोर्ड की मांग दुबई में खेलने की रही है, ऐसे में टीम इंडिया के मुकाबले वहीं होने की उम्मीद है। दरअसल बीसीसीआइ ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और भारत की सरकार से अनुमति नहीं मिलने की बात कही थी, उसे आइसीसी ने मान लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरुआत में अड़ियल रुख दिखाते हुए धमकाया था कि किसी भी कीमत पर वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा और ऐसा होने पर वह अपना नाम भी वापस ले सकता है। मगर लंबी चर्चा के बाद समाधान निकल गया है। इस समाधान में एक और अहम बात है। आइसीसी ने ये भी साफ किया है कि सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यही व्यवस्था लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसले से पहले जय शाह को मिली ICC चेयरमैन की कुर्सी
इसके तहत भारत में होने वाले आइसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। भारत में 2025 में ही महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जबकि 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इन दोनों ही टूर्नामेंट के अपने मुकाबले भारत से बाहर खेलेगी। इसी तरह 2028 के लिए पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी मिली है और इसमें भी न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था जारी रहेगी।
बता दें कि आइसीसी ने तीन साल पहले यानि नवंबर 2021 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी थी। 1996 के बाद पहली बार पीसीबी को आइसीसी टूर्नामेंट की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद जनवरी 2022 में पाकिस्तान की सरकार ने इस्लामाबाद में नए स्टेडियम बनाने की अनुमति दे दी। फिर अप्रैल 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए स्टेडियम के बजाय कराची, लाहौर और रावलपिंडी में पहले से मौजूद स्टेडियम में टूर्नामेंट को कराने का ऐलान किया और जुलाई में टूर्नामेंट के शेड्यूल का ड्राफ्ट कर दिया।
इसके बाद आइसीसी ने अगस्त में टूर्नामेंट के लिए 65 मिलियन डॉलर का फंड जारी किया और अगले ही महीने पाकिस्तान ने स्टेडियम की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।
जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आता गया, ऐसी खबरें सामने आने लगीं कि बीसीसीआइ ने आइसीसी को बता दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। इस बीच दोनों देश के पूर्व क्रिकेटरों की ओर बयानबाजी चलती रही।