जिला अदालत में बम की धमकी, खाली कराया गया परिसर

बम की धमकी
धमकी के बाद जांच में जुटी पुलिस।

आरयू वेब टीम। पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मंगलवार को पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कोर्ट को खाली करवाया और पूरा एरिया सील कर दिया गया। वहीं चार घंटे तक जिला अदालत में सर्च किया गया।

चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया, ‘‘ हिंदी में एक लेटर आया है, जिसमें लिखा है कि मैं आज सेक्टर 43 और पंचकूला को एक बजे बम से उड़ा दूंगा। मेरी गाड़ी में बम भरा हुआ है, जो बाहर खड़ी है। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए, जबकि धमकी के बाद न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, लिपिक कर्मचारियों और आगंतुकों को कम से कम 30 कोर्टरूम छोड़ने के लिए कहा गया।

वहीं कई घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस को कोर्ट कॉम्प्लैक्स में संदिग्ध कैरी बैग मिला जिसमें टिफिन और एक बोतल थी। इसकी जांच के लिए चंडीमंदिर से आर्मी की टीम को बुलाया गया। टीम ने जांच के बाद इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया। जिसके बाद ऑपरेशन खत्म हुआ।

गौरतलब है कि पुलिस का कहना है कि हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम अदालत परिसर के अंदर हो सकता है। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।’’ सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण दल, आतंकवाद विरोधी दस्ते, जिला अपराध प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और पुलिस फोरेंसिक टीम के सदस्यों के अलावा बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर मौजूद हैं। 100 से अधिक पुलिस कर्मी विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर अदालत परिसर की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गोवा आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान हुई डायवर्ट