BSP को बड़ा झटका, चौधरी विजेंद्र सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

चौधरी विजेंद्र सिंह
चौधरी विजेंद्र सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी को पश्चिमी यूपी में बड़ा झटका लगा है। चौधरी विजेंद्र सिंह ने बसपा का साथ छोड़ दिया है। विजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने सभी पदों से इस्‍तीफा मायावती को भेज दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह के इस्तीफा देने से राजनीतिक गलियारों में बड़ी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

वहीं इसके पीछे विजेंद्र सिंह ने अपने कुछ निजी कारण भी बताए हैं, साथ ही उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। ये पूछे जाने पर कि चौधरी विजेंद्र सिंह का अगला कदम क्या होगा तो कहा कि समर्थकों से बातचीत कर अगला कदम उठाऊंगा।

चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान, मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिलाने में इनका भी योगदान माना जाता रहा। साथ ही उन्होंने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- BSP को झटका दे भाजपा में शामिल हुए सांसद रितेश पांडे

मालूम हो कि बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा तीसरे नंबर पर थी। विजेंद्र सिंह को कुल दो लाख 18 हजार 986 वोट मिले थे। वहीं सपा के दीपक को तीन लाख 66 हजार 985 वोट के साथ दूसरे नंबर पर थे। इस सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता और प्रत्याशी चंदन चौहान ने चार लाख चार हजार 493 वोट हासिल कर के 37 हजार 508 मतों से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- मायावती का भाजपा-कांग्रेस पर निशाना, संविधान बचाने का नाटक कर रहा सत्‍तापक्ष व विपक्ष