छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन नक्सली, हथियार बरामद 

आइईडी ब्लास्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल  विरोधी अभियान के तहत इस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। सुबह करीब आठ बजे से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों पर मजबूत कार्रवाई करते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सली को मार गिराया। जांच में सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोट भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 18 नक्सली, जवान भी शहीद

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। संदिग्ध नक्सली गतिविधियों की जांच की जा रही है और अधिक हथियारों व विस्फोटकों की तलाश जारी है। हालांकि सुरक्षाबलों के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में ढेर किए 14 नक्सली