आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ समेत अधिकांश जिलों में कई दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। बुधवार को रोजाना की तरह ही तेज धूप निकली, लेकिन कुछ ही घंटों बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। बादल छाने की वजह से लोगों को चुभती गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से गुरूवार के बीच यूपी के कई जनपदों में गरज चमके के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, बलिया और प्रयागराज जनपद और आस-पास के इलाकों में गुरूवार को व्रजपात के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं गुरूवार और शुक्रवार के बीच राज्य के दक्षिणी-पूर्वी इलाकों और बुंदेलखंड में तेज हवाएं भी चलेगीं और कहीं-कहीं बारिश की मध्यम फुहारें भी पड़ने की संभावना है, हालांकि मौसम में आए आंशिक परिवर्तन से गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश की फुहारों से थोड़ी देर के लिए राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जनपदों में अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं तीव्र वज्रपात होने की भी पूरी आशंका है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
इन इलाकों में वज्रपात की चेतावनी
कौशांबी, प्रयागराज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर, फतेहपुर, चंदौली, मथुरा, इटावा, औरैया, जालौन, हाथरस, मैनपुरी, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर के आसपास के इलाकों में व्रजपात की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। वहीं प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चंदौली, आगरा, कौशाम्बी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी और औरैया समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहावना