आरयू संवाददाता,
लखनऊ। दिवाली के करीब आते ही लोगों ने चायनीज सामानों का विरोध करना शुरू कर दिया है। रविवार को लोगों ने हजरतगंज में इसके विरोध में मार्च निकालने के साथ ही चायनीज समानों की होली जलाई।
स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी जागरूकता सप्ताह के तहत आज हजरतगंज इलाके में प्रदर्शन करने के साथ ही जीपीओ पार्क से मार्च निकाला। जो नरही बाजार, श्रीराम टावर, हजरतगंज चौराहे से वापस होते हुए जीपीओ पार्क पहुंचा।
यह भी पढ़ें- चीनी समानों के बिना बच्चों ने ली दिवाली मनाने की शपथ
मार्च के दौरान कार्यकर्ता ‘स्वदेशी अपनाओ-विदेशी भगाओ’ चीन का सामान नहीं खरीदेंगे जैसे नारे लगाते हुए हाथ में मिट्टी के दीपक लिए थे। इस दौरान मार्च निकालने वालों ने लोगों से चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने के साथ ही दिवाली पर मिट्टी के दीपक और भारत में निर्मित झालर लगाने की अपील की।
इस मौके पर सिद्धार्थ, रवि जायसवाल, मयंक, विनय सिंह, कार्तिकेय, शिव बरन शुक्ला, माता प्रसाद चतुर्वेदी, कुमार आशीष, जितेंद्र कुमार, अजय सिंह, सुधांशू व आलोक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- सेना के साथ दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर पहुंचे मोदी