आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत संदेशों को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है। इसके लिए ईसी ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इस मामले पर तुरंत अनुपालन रिपोर्ट की मांग की है। आयोग को कई शिकायतें मिली थीं कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहिता के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जारी की पहले चरण के लिए अधिसूचना, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू
लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद एमसीसी लागू हो गया। 16 मार्च को ईसीआई की घोषणा के अनुसार, चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे, और परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि लोगों के वाट्सऐप पर सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा ‘विकसित भारत संपर्क’ नाम से मैसेज भेजे जा रहे थे, जिसमें पीएम मोदी की गारंटी नाम से एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था।
इसी को लेकर चुनाव आयोग के पास ढेर सारी शिकायतें की गई थीं, इसे आम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद बीजेपी सरकार ऐसे मैसेज भेज रही है। मैसेज में यह लिखा गया,”नमस्ते, यह संदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है।”
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को निर्देश, सभी तरह के प्रचार-प्रसार से बच्चों को रखें दूर