CJI रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न मामले में जांच समिति ने दी क्लीन चिट

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
सीजीआइ रंजन गोगोई। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जांच कर रही तीन सदस्यीय कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की इन हाउस कमेटी ने इस मामले में सोमवार को कहा कि वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर जो आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन जजों की कमेटी ने यौन उत्पीड़न की शिकायत को खारिज कर दिया।

जस्टिस बोबड़े के अलावा सुप्रीम कोर्ट की इन हाउस कमेटी में जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी दो अन्य सदस्य हैं। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है। ये रिपोर्ट सीजेआई के अलावा वरिष्ठ जजों को भी सौंप दी गई है। इधर वरिष्ठ वकील इंदिरा जय सिंह ने कमेटी की रिपोर्ट को जनहित में सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने इसे घोटाला करार देते हुए एक ट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न के आरोपों से CJI रंजन गोगोई का इनकार, इसे बताया न्यायपालिका को अस्थिर करने की बड़ी साजिश

इससे पहले यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला इस मामले की सुनवाई कर रही जजों की समिति पर सवाल खड़े कर चुकी हैं। महिला ने समिति पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप था कि समिति द्वारा मुझसे बार-बार पूछा गया कि यौन उत्पीड़न की शिकायत मैंने क्यों देर से की।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन जजों की आंतरिक जांच समिति से जस्टिस एनवी रमण ने खुद को अलग कर लिया था। दरअसल, आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी ने इस समिति में जस्ट‍िस एनवी रमण को शामिल किए जाने पर भी ऐतराज जताया था।

यह भी पढ़ें- रंजन गोगोई बने भारत के 46वें चीफ जस्टिस, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला कर्मचारी ने शपथ पत्र देकर सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को आरोप लगाने वाला यह पत्र भेजा था। पूरे मामले की सुनवाई के लिए इन हाउस कमेटी का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें- #CBI: नागेश्‍वर राव की नियुक्ति की सुनवाई के मामले से CJI गोगोई ने खुद को किया अलग