आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह की कोशिश करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आनन-फानन में युवती को पकड़कर उसकी जान बचा ली। शुरुआती पूछताछ में खुद को एक्ट्रेस बता पीड़िता ने रेप के मामले में कार्रवाई न होने का जिक्र करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस लापरवाही भरे रवैये से परेशान होकर पीड़िता राजधानी लखनऊ पहुंची। शनिवार को उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और खुद पर डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर मौजूद आत्मदाही दस्ते ने उसे समय रहते पकड़ लिया और बड़ी घटना टल गई। हालांकि घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास के आस-पास अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची गौतमपल्ली थाना पुलिस पीड़िता को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि पीड़िता गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ आई थी। पूछताछ में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने 24 जून को गाजियाबाद पुलिस को रेप की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद करीब 25 दिन बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस की लापरवाही ऐसी की मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपित के खिलाफ पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की।
जिससे तंग आकर पीड़िता ने आत्मदाह का कदम उठाने से पहले इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इसके बावजूद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उसने खुद भी कई बार आरोपित की लोकेशन पुलिस को बताई लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के पास महिलाओं ने किया आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाया झूठे मुकदमे में जेल भेजने का आरोप
एक्ट्रेस हरियाणवी इंडस्ट्री की कलाकार है एक्ट्रेस नोएडा के सेक्टर- 53 की रहने वाली है। उसने 24 जून की रात गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में एप्लिकेशन दिया था। इसमें उसने कहा था, मैं हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करने वाली कलाकार हूं। अगस्त, 2020 में काम करने के दौरान मेरी मुलाकात हरियाणवी फोक सिंगर उत्तर कुमार से हुई। उसने एक हरियाणवी गीत में मेरे साथ काम करने की बात कही।
साथ ही ये भी कहा कि तुम बड़ी स्टार बन सकती हो। इसके बाद उत्तर कुमार मुझे लगातार अपने गाजियाबाद के ऑफिस में बुलाता रहा। 2023 में उसने एक देहाती फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया। इसके बाद मुझसे दोस्ती कर शादी का आश्वासन दिया। फिर उत्तर कुमार ने मुझसे शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन, न तो फिल्म में मुझे मुख्य भूमिका दी और न ही शादी की। उल्टा मुझे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।
वहीं गौतमपल्ली पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब 12.40 बजे हापुड़ की पिलकुआ निवासी 25 साल की युवती सीएम आवास के पास अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालने जा रही थी कि वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा युवती को तत्काल रोका गया एवं थाना स्थानीय लाया गया। युवती के साथ उसकी बड़ी बहन व उसका चार साल का बेटे को भी थाने लाया गया।
जहां उनके द्वारा बताया गया कि उत्तर कुमार (हरियाणवी व देहाती फिल्म निर्माता) के साथ युवती भी फिल्म में काम करती थी, जिसके बाद वर्ष 2024 में दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवती ने थाना शालीमार जनपद गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत कराया गया, विवेचना में अपराध का होना नही पाया गया जिसके बाद विवेचक द्वारा अन्तिम पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है, जनपद गाजियाबाद पुलिस को सूचना दे दी गयी है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।




















