आरयू वेब टीम। विशाखापट्टनम में गैस हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने पीड़ितों को मुआवजे देने की घोषणा की है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि हादसे के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि बीमार हुए लोगों एक-एक लाख रुपये दिये जाएंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया बात करते हुए सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि सरकार कोशिश करेगी कि मुआवजे की रकम कंपनी की तरफ से मृतकों के परिजनों को दिलाई जाए। अगर कुछ कम पड़ा तो उसे सरकार पूरा करेगी। मुआवजे की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मरने वालें के परिजनों को एक करोड़, वेंटीलेटर पर जिन लोगों को रखा गया है, उन्हें दस लाख इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को एक-एक लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी।
पांच सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच
सीएम ने कहा कि पूरे मामले की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। गैस लीक होने के बाद फैक्ट्री में साइरन नहीं बजा। घटना सुबह 3.30 और चार बजे के बीच हुई। पांच बजे तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। साथ ही सीएम ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- #Visakhapatnam: LG कंपनी में जहरीली गैस रिसाव से बड़ा हादसा, 11 की मौत, 800 भर्ती, दर्जनों की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री विशाखपट्टनम पहुंचने, जहां वो बीमार लोगों से मिलने के लिए अस्पताल गए और बीमारों का हाल जाना, जबकि डॉक्टरों को भी निर्देश दिए। अस्पताल से जगन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां हालात की पूरी जानकारी ली। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आर.आर. वेंकटपुरम गांव में दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी के पॉलिमर प्लांट में रासायनिक गैस लीक हुई है। जहरीली गैस के प्रभाव में आकर लोगों की जानें गई हैं।