सीएम के पौधारोपण कार्यक्रम से पहले कुकैरल के किनारे कमिश्‍नर ने किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
अधिकारियों के साथ निरीक्षण करतीं रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगामी 20 जुलाई को “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ” अभियान के अंतर्गत कुकरैल के किनारे अकबर नगर में आज कमिश्‍नर रोशन जैकब ने औचक निरीक्षण। कमिश्‍नर ने एलडीए द्वारा युद्ध स्‍तर पर कराए जा रहे लैंड स्‍केपिंग व अन्‍य कामों की सराहना करते हुए अन्‍य निर्देश भी अफसरों को दिए।

मंडलायुक्त ने बताया की कुकरैल नदी के किनारे साढ़े चार किलोमीटर की दूरी में हरियाली होगी। इसके आसपास करीब 25 एकड़ भूमि पर सौमित्र वन और शक्ति वन विकसित किये जायेंगे, जिसमें प्राणवायु देने वाले पेड़ों की श्रृंखला होगी। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि लगाए जाने वाले पेड़ों के रख-रखाव व सिंचाई की व्यवस्था महत्वपूर्ण पद्धति के तहत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

यह भी पढ़ें- नहीं टूटेंगे पंत नगर व रहीम नगर में घर, जनता में दहशत फैलाने और सरकार की छवि बिगाड़ने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने खुद किया ऐलान

निरीक्षण के दौरान रोशन जैकब ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा की आज वन क्षेत्र कम होता जा रहा, इसलिए हम सभी को पौधारोपण में बढ़- चढ़ कर भाग लेना चाहिए। पेड़ लगाने के साथ ही उनको सुरक्षित रखने की भी उतनी ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।

बहुचर्चित मियावाकी पद्धति से लगेंगे पौधे

मंडलायुक्त ने बताया आगामी 20 जुलाई को कार्यक्रम स्थल पर वृह्द स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम होना है। इस अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर करीब दस हजार पौधे लगाये जाएंगे। जिसमे छह हजार बड़े पौधे और चार हजार छोटे पौधे मियावाकी पद्धति से रोपित किए जाएंगे।

पार्किंग, शौचालय व एंबुलेंस का हो इंतेजाम

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया की कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों का आगमन होगा जिसके दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, पेयजल के टैंकर और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था कराएं। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट प्लान भी बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- अकबरनगर पर कहर बनकर टूटा LDA, एक दिन में ही गिरा डालें सौ से ज्‍यादा घर-दुकान

रोशन जैकब ने बताया की वन क्षेत्र में शीशम, जामुन, बेल, अर्जुन, आम, इमली, आवंला, कटहल, अमरूद समेत 32 प्रजाति के पेड़ लगाये जाएंगे। इसके अलावा सर्पगंधा, एलोविरा जैसे 10 हर्ब प्रजाति और नींबू, करौंदा व चांदनी जैसे झाड़ी प्रजाति के पौधे भी रोपित किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्‍तव, संयुक्‍त सविच सुशील प्रताप सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी शितांशु पांडेय व अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्‍ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।