आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। योगी ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा, ‘पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।’
सीएम ने लोकसभा चुनाव में कानपुर से रमेश अवस्थी और अकबरपुर से देवेंद्र सिंह ‘भोले’ की जीत के लिए आभार जताया। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है। इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है।
सीएम ने आगे कहा कि सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा व दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे। तब सीसामऊ का सपा विधायक सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था।
योगी ने कहा, ‘अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब भी मौका मिलता है तो सपा अराजकता की मंशा को जाया नहीं होने देती। अयोध्या में सपा नेता निषाद बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करता है, लेकिन सपा मुखिया बेशर्म के खिलाफ कार्रवाई की बजाय बेशर्मी से उसका समर्थन कर रहे थे। लखनऊ में एक बेटी पिता के साथ बाइक से जा रही थी, लेकिन बरसात में पानी भरने पर सपा के गुंडे बेटी को गिराने का कार्य कर रहे थे। तब इनके एक नेता ने सदन में कहा था कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए, तब मैंने कहा कि माफिया-गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।’
यह भी पढ़ें-,योगी की कैबिनेट में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, प्राइवेट कंपनियों को सौंपा जाएगा पर्यटक अतिथि गृह
हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा। ‘नवाब ब्रांड ही इनकी असली पहचान है। यह अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के माध्यम से बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह आरोपी भी सपा से जुड़ा है। इनके पन्नों को उलटेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। यूपी में डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और भविष्य नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़े। इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है।’