आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आ रहा हूं वाले पोस्टर को लेकर अखिलेश पर पलटवार किया है। आज अखिलेश यादव के पोस्टर ट्विट करने के बाद योगी ने कहा है कि आ रहा हूं का मतलब ‘अपहरण अराजकता लूटपाट…’ आज जो लोग कह रहे हैं मैं आ रहा हूं वह अपहरण, अराजकता लूटपाट के लिए आ रहे हैं। यह सब हम नहीं चलने देंगे।
लखनऊ में पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में बोलते हुए योगी ने कहा कि विपक्ष ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया वरना राज्य का युवा पलायन के लिए मजबूर नहीं होता। पूर्व की सरकार ने इंडस्ट्री को बर्बाद करने का काम किया, लेकिन अब हर तबके के युवा को नौकरी मिल रही है और वो अपनी ऊर्जा प्रदेश के विकास में लगा रहा है। इतना ही नही अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बना रहा है। हम हर एक जिले के उत्पाद को प्रमोट कर रहे हैं।
कमल के ‘क’ से कुर्मी, ‘म’ से मौर्य और ‘ल’ लोधी
सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ के कारीगर ताला बहुत अच्छा बनाते हैं। कल्याण सिंह ने उनको बढ़ावा दिया था, जिससे उनको मदद मिली थी। आज यूपी के गांव-गांव में मिट्टी की मूर्तियां मिल रही हैं। चीन हमें मूर्तियां क्यों देगा? हमारे लोकल कारीगरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होनी चाहिए। इस दौरान योगी ने भाजपा के चुनाव निशान कमल का अर्थ समझाते हुए कहा कि कमल के ‘क’ से कुर्मी, ‘म’ से मौर्य और ‘ल’ लोधी है।
पहले की सरकार में गरीबों के खातों में जाता था हज़ारों करोड़ों
बताते चलें कि आज सुबह ही सपा अध्यक्ष यादव ने एक अपनी फोटो के साथ आ रहा हूं शीर्षक वाला पोस्टर ट्विट करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। पहले की सरकार में गरीबों के खातों में हज़ारों करोड़ों रुपया दिया जाता था आज झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है। आज केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता गरीब तक की जेब काटना व गरीब के परिवार की मूलभत सुविधाएं छीन लेना है।
पहले की सरकार में ग़रीबों के खातों में हज़ारों करोड़ों रुपया दिया जाता था आज झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है।
आज केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है – ग़रीब तक की जेब काटना, ग़रीब के परिवार की मूलभत सुविधाएँ छीन लेना। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/q5LVjtREX6
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 26, 2021