सीएम योगी का न‍िर्देश, ‘शैक्षिक संस्थानों में बाहरी संगठनों को अनुमति से पहले हो गहन जांच’

सीएम योगी
सीएम योगी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग युवाओं के लिए संचालित शैक्षिक संस्थानों में प्रशासनिक तंत्र को संवेदनशील, सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया है। बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए योगी ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से दिव्यांगजनों के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भ्रम फैलाकर उन्हें अवांछित और समाजविरोधी गतिविधियों की ओर प्रवृत्त करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

सीएम ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रशासन को संवेदनशील और सतर्क रहना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से दिव्यांग छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे अनुचित गतिविधियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए सतर्कता बरतना और विद्यार्थियों को सुरक्षित व मानसिक रूप से मजबूत वातावरण देना जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई बाहरी संस्था इन स्कूलों में सहायता के नाम पर प्रस्ताव देती है, तो उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच के बाद ही अनुमति दी जाए।

योगी ने निर्देश दिए कि राज्य के बचपन डे केयर सेंटर, मानसिक मंदित आश्रय केंद्र, समेकित विद्यालयों तथा ‘ममता’, ‘स्पर्श’ और ‘संकेत’ जैसे विशेष स्कूलों की गहन समीक्षा की जाए। इन संस्थानों में बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों, इच्छाओं और उनके अभिभावकों की अपेक्षाओं को समझते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में लखनऊ के सीड पार्क को मिली मंजूरी, इन प्रस्‍तावों पर भी लगी मुहर
साथ ही यह भी कहा कि जहां शिक्षक पद रिक्त हैं, वहां जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए। जब तक नियमित शिक्षक नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक योग्य युवाओं की अस्थायी तैनाती की जाए और भविष्य में इन्हें चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त वेटेज दिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रमों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही इन विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की बात कही ताकि देशभर के दिव्यांगजन इनसे जुड़ सकें।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, सिर्फ अच्छे अंकों तक शिक्षा न रहे सीमित, नैतिक मूल्‍यों से चाहिए जोड़ना