आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग युवाओं के लिए संचालित शैक्षिक संस्थानों में प्रशासनिक तंत्र को संवेदनशील, सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया है। बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए योगी ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा सुनियोजित ढंग से दिव्यांगजनों के विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में भ्रम फैलाकर उन्हें अवांछित और समाजविरोधी गतिविधियों की ओर प्रवृत्त करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
सीएम ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रशासन को संवेदनशील और सतर्क रहना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ असामाजिक तत्व योजनाबद्ध तरीके से दिव्यांग छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे अनुचित गतिविधियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए सतर्कता बरतना और विद्यार्थियों को सुरक्षित व मानसिक रूप से मजबूत वातावरण देना जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई बाहरी संस्था इन स्कूलों में सहायता के नाम पर प्रस्ताव देती है, तो उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच के बाद ही अनुमति दी जाए।