आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिनों के लॉकडाउन के साथ पूरी प्रतिबद्धता से जुड़ी है, क्योंकि सभी को पता है कि यह कार्रवाई लोगों के स्वास्थ्य और उनके भविष्य के लिए अति आवश्यक है। सीएम योगी ने कहा कि हमने 12 राज्यों की सरकारों से समन्यव स्थापित करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक जो नौकरी करने विभिन्न राज्यों में गए हैं, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मैंने निवेदन किया है कि यूपी के नागरिकों के खाने और रहने की व्यवस्था वहीं करवा दें। इसका जो भी खर्च आएगा वह उत्तर प्रदेश सरकार वहन करगी। योगी ने बताया कि इस संबंध में मेरी महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात हुई है। तीनों मुख्यमंत्रियों ने सकारात्मक ढंग से कहा है कि वे ऐसे लोगों की पूरी मदद करेंगे।
इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। ताकि वे सभी लोग यहां आने के बजाए उन्हीं राज्यों में रहें। योगी ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोग जो उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं, उनके स्वास्थ्य और खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 12 राज्यों के लिए नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं। ये नोडल अधिकारी इन राज्यों के नागरिकों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही ये नोडल अधिकारी अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित भी करते रहेंगे। ताकि किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने दी किसानों को राहत, खाद-बीज की दुकानें रहेंगी खुली
मुख्यमंत्री आगे कहा कि इन नोडल अधिकारियों में महाराष्ट्र के लिए प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नितिन रमेश गोकर्ण, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए प्रमुख सचिव सिंचाई पी. वेंकटेश, कर्नाटक के लिए डीजी बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद, पंजाब के लिए प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, पश्चिम बंगाल के लिए अपर मुख्य सचिव नियोजन कुमार कमलेश, राजस्थान के लिए प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बाबूलाल मीणा, हरियाणा के लिए प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, बिहार के लिए प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह, गुजकात के लिए प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास दीपर कुमार, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिक कुमार, मध्य प्रदेश के लिए सचिव पीडब्ल्यूडी समीर वर्मा और दिल्ली में रेसिडेंट कमिश्नर पीके सारंगी को जिम्मेदारी दी गई है।
सीएम योगी ने बताया कि इन सभी नोडल अधिकारियों के साथ आईएएस अफसरों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है जो सभी नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। सीएम योगी ने ऐसे लोगों से जो पैदल आ रहे हैं, उनसे अपील की है कि वे ऐसा न करें। इससे आप के साथ संक्रमण भी जा सकता है। इस कारण तमाम लोगों के स्वस्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।