‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ कर बोले CM योगी, हर बच्‍चे को बनाएंगे साक्षर व सक्षम

परियोजनाओं का तोहफा
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज से हमारे सभी स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं। मैं सभी बरेली वासियों और उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करूंगा कि कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई स्कूल चलो अभियान से जुड़े। स्कूल का सत्र शुरू होते ही हर जनप्रतिनिधि और हर शिक्षक स्कूल चलो अभियान से जुड़ेगा। मैं आपसे अपील करूंगा कि आप इस अभियान से जुड़ें और राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाएं और अपने राज्य की साक्षरता दर को भी बढ़ाएं। हम हर बच्चे को साक्षर और सक्षम बनाएंगे और उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ राज्य और देश के विकास और निर्माण में लगाएंगे।

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली के बरेली कॉलेज मैदान में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित कर कही। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को 2554 नई एंबुलेंस्स का तोहफा दिया और 932 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बरेली कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर योगी ने स्कूली बच्चों को किताबें और किट बांटी। इसके अलावा सीएम योगी ने मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत लाभार्थियों को चेक भी दिए।

यह भी पढ़े- योगी सरकार के आठ साल पूरे, रिपोर्ट कार्ड पेशकर CM ने गिनाई उपलब्धियां

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी दारोगा, सिपाही को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए टैबलेट भी बांटे। वहीं बेहतर काम करने वाले उप निरीक्षक बदायूं को सम्मानित भी किया। साथ ही सीएम योगी ने अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2554 नई एंबुलेंस के फ्लैग ऑफ कर रवाना भी किया।

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत

योगी ने बच्चों को किताबें व स्टेशनरी किट वितरित की और शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।2554 एंबुलेंस्स का फ्लैग ऑफ: प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक जीवनरक्षक एंबुलेंस्स रवाना की गईं।

यह भी पढ़ें- 283 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप बोले CM योगी, देश सेवा सर्वोपरि, ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन