CM योगी ने लगाई संगम में डुबकी, किया माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण

सीएम योगी
संगम में डुबकी लगाते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने माघ मेले के बीच त्रिवेणी संगम में स्नान किया। साथ ही संगम में डुबकी लगाकर गंगा का पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संगम तट पर साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।

इस दौरान सीएम योगी रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे। जहां कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि जाति और संप्रदाय के नाम पर बंटोगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। जाति, मत और संप्रदाय के आधार पर किया गया विभाजन हमारे लिए भी उसी तरह सर्वनाश का कारण बनेगा, जैसा हम आज बांग्लादेश में देख रहे हैं। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा- ‘ये लोग सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेकर हिंदू धर्म को तोड़ने की पूरी ताकत लगा रहे हैं। बांग्लादेश की घटनाओं पर इनका मुंह बंद है, लगता है जैसे किसी ने फेविकोल लगा दिया हो।’

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के नेतृत्व में विकास, कानून-व्यवस्था की मिसाल बना यूपी: रक्षामंत्री

साथ ही मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो राम मंदिर दर्शन करने गए। रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद उन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा-पताका फहराई। जो लोग आज भी आपको बांटने का काम कर रहे हैं, वे आपके हितैषी नहीं हो सकते। इन्हें जब भी मौका मिलेगा, ये वही करेंगे जो पहले करते आए हैं-सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे और दंगों की आड़ में लोगों को फिर से झुलसाएंगे।’

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संगम तट पर तैनात जल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने घाटों की स्वच्छता और गंगा जल की निर्मलता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहीं ये बातें