आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अवैध निर्माण की ठेकेदारी, टेंडर पूलिंग व कुछ अफसर, इंजीनियर व कर्मियों की मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन चर्चा में रहने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में अब बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले शनिवार को मंडलायुक्त लखनऊ की कुर्सी संभालने वाले एलडीए अध्यक्ष विजय विश्वास पंत की आज प्राधिकरण में अफसर-इंजीनियरों के साथ हुई पहली बैठक के बाद इस तरह के कयास लगने लगे हैं।
तेज व ईमानदार आइएएस अफसरों में शुमार विजय विश्वास पंत ने अपनी पहली बैठक में जहां एलडीए की प्रस्तावित आवासीय योजना आइटी सिटी, वेलनेस सिटी, वरूण विहार व नैमिष नगर समेत चल रही अन्य योजनाओं का हाल जाना। वहीं अंसल प्रॉपर्टीज ने प्राधिकरण की चार सौ एकड़ से ज्यादा बंधक जमीन कैसे और किन अफसर-इंजीनियरों की मिलीभगत से बेची इस बारे में भी सवाल कर एलडीए में जमे भ्रष्ट अधिकारी व इंजीनियरों को पुरानी आदतों में सुधार करने की इशारों में चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें- कमिश्नर की जनसुनवाई में बोला फरियादी, “शिकायत के बाद भी LDA अफसरों ने नहीं की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, अब दबंग दे रहें हत्या कराने की धमकी”
बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर में कराये जा रहे विकास व सौंदर्यीकरण के कामों का कमिश्नर के सामने प्रेजेन्टेशन दिया। इसके बाद प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान सामने आया कि चार बड़ी आवासीय योजनाओं के लिए अब भी मैन पावर की कमी लग रही। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि योजनाओं के लिए भूमि जुटाने में अगर अड़चन आ रही तो इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, इनका निराकरण कराया जाएगा।साथ ही योजनाओं के राजस्व संबंधी कामों लिए सेवानिवृत्ति राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया जाए, जिससे कि कार्य को प्रभावी और समय से पूरा हो सके।
जहां भी अवैध कब्जे, चलाएं अभियान
इसके अलावा विजय विश्वास पंत ने प्राधिकरण की सभी प्रापर्टी की डिटेल भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अर्जित भूमि पर शहर में जहां भी अवैध कब्जे हैं, वहां अभियान चलाकर जमीन कब्जामुक्त करायी जाए।
प्रेरणा स्थल का किया निरीक्षण
इस दौरान अध्यक्ष ने अनंत नगर योजना व राष्ट्र प्रेरणा स्थल में कराये जा रहे विकास कार्यों और एलडीए के बजट की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रेरणा स्थल पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था पहले से कर ली जाए। इसके लिए स्थल के पास मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक से पहले कमिश्नर ने प्रेरणा स्थल का एलडीए की टीम के साथ निरीक्षण कर जमीनी हकीकत भी देखी। साथ ही एलडीए पहुंचने पर नई बिल्डिंग के दसवें फ्लोर पर स्थित अपना आफिस भी देखा।
यह भी पढ़ें- UP में तीन कमिश्नर समेत 13 IAS अफसरों का तबादला, विजय विश्वास पंत बनें मंडलायुक्त लखनऊ
बैठक में प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सी.पी. त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह एवं सोमकमल सीताराम, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, सीटीपी के.के. गौतम, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा समेत सभी जोनल अधिकारी, ओएसडी, अधिशासी अभियंता व अन्य मौजूद रहें।




















