आरयू वेब टीम। राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर आज सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद ही नोट मिलने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि ये गंभीर मामला है और इसकी जांच हो रही।
जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी, ’कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।’
वहीं कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर एक बजे उठा। दोपहर एक से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर 1:30 बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल तीन मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है।
साथ ही कहा कि बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। इसका मतलब है कि हममें से हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें, क्योंकि फिर हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। अगर यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो यह हास्यास्पद होता। मुझे लगता है कि सभी को इस मामले की तह तक पहुंचने में सहयोग करना चाहिए और अगर सुरक्षा एजेंसियों में कोई कमी है तो उसे भी पूरी तरह से उजागर किया जाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें- राहुल को संभल जाने से रोकने पर बोले खड़गे, ‘BJP-RSS अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त
वहीं आज सभापति ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ’जब तक मामले की जांच चल रही और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था।’
इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। इस पर खड़गे ने कहा कि ऐसा चिल्ला करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है। आप (सभापति) किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे कह सकते हैं?’ खड़गे के आरोपों पर सभापति ने कहा कि उन्होंने यह बताया है कि किस सीट पर मिला है और यह किसे अलॉट की गई है।