आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी लगातार यूपी में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी है। आप द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में आप ने कांग्रेस नेता व उनके समर्थकों समेत आम लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पुराने लखनऊ के नजर बाग वार्ड से कांग्रेस अध्यक्ष मो. सलीम आजाद, जमीर सिद्दीकी व रिजवान हुसैन समेत तमाम लोगों को आप की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस उम्मीद में सरकारें बदलती रहीं कि उनका और प्रदेश का विकास होगा, लेकिन प्रदेश का हाल बदतर है। जिसके चलते जनता आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा की बुनियादी सुविधाओं के लिए अभी भी तरस रही है। कार्यक्रम में आप उपाध्यक्ष असद अब्बास, विधानसभा प्रभारी सुभाषिनी मिश्रा, प्रीतपाल सिंह, माजिद, तरुण मिश्रा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इन इलाकों में आज चलाया गया सदस्यता अभियान
वहीं जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि आज पंकज यादव, राम चंद्र, रजि सईद, महमूद अहमद, नूर मोहमद, राजू यादव, किश्वर जहां, सुरेश जायसवाल, रूही जमाल, आयुष सिंह, सुभाषिनी मिश्रा, सैय्यद मोहम्मद तकी, तरुण मिश्रा, असलम मुनीर, अनुज पाठक, मोहम्मद अनीस, सईद के नेतृत्व में सहारा सिटी, हैनीमैन चौराहा, नक्खास चौराहा, मलाही टोला प्रथम, लाटूश रोड, अयोध्यादास प्रथम,फैजुल्लागंज प्रथम, लखनऊ यूनिवर्सिटी, नजरबाग, विक्टोरिया स्ट्रीट, वजीर बाग, मुंशी पुलिया पर सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।