आरयू वेब टीम। तेलंगाना में रविवार को मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के आगे होने पर पार्टी में जश्न शुरू हो गया। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने रविवार को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से भारी अंतर से चुनाव जीता। रेवंत रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मौजूदा विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी को 32,800 वोटों से हराया।
टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के आवास और गांधी भवन में पार्टी मुख्यालय में बड़ा जश्न देखा गया। कांग्रेस समर्थक मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर ढोल-नगाड़ों के बीच नाच रहे थे। कांग्रेस के झंडे लहराते हुए, पार्टी कार्यकर्ता टीपीसीसी प्रमुख के नारे लगा रहे थे।
जैसे ही मतगणना के रुझानों से पता चला कि 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, बड़ी संख्या में रेवंत रेड्डी के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए।
यह भी पढ़ें- खड़गे व प्रियंका का मतदाता से आग्रह, अब तेलंगाना चुने अनुकूल सरकार
इस अवसर पर पुलिस ने टीपीसीसी अध्यक्ष के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। रेवंत रेड्डी अपने कुछ करीबी सहयोगियों के साथ अपने आवास से मतगणना रुझानों पर नजर रख रहे थे। उनके गांधी भवन या उस होटल के लिए रवाना होने की संभावना है जहां कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और अन्य एआइसीसी पर्यवेक्षक डेरा डाले हुए है।