UP: कंटेनर-मैजिक की भीषण टक्कर में महिलाओं-बच्‍चे समेत सात की मौत, 13 घायल

हादसे में क्षतिग्रस्‍त वाहन।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/हाथरस। यूपी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। कंटेनर और मैजिक की आमने-सामने टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि 13 लोग घायल हो गए जिनमें से छह की हालत नाजुक है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कबाड़ में बदल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सिकंद्राराऊ रोड पर जैतपुर गांव के पास दोपहर दो बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक से एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने जा रहे थे। गांव जैतपुर के पास कंटेनर ने मैजिक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक कई पलटी खाते हुए खड्डे में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

जिलाधिकारी राहुल पांडे ने सात लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि मौके पर छह लोगों की मौत हुई थी। एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा। 13 लोग घायल हैं। छह घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। सात का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा। हादसे का शिकार लोग कुम्हरई गांव के रहने वाले हैं। सीएम के निर्देश के अनुसार, सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा। जिनकी मौत हो चुकी है, उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

मरने वालों के नाम

नीलम (40) पत्नी वेद प्रकाश, निवासी आवास विकास कॉलोनी, हाथरस।

मनवीर सिंह (50) पुत्र सुनहरी लाल, निवासी रतिभानपुर, थाना सिकंद्राराऊ, हाथरस।

कृष्णपाल सिंह उर्फ बिल्लू (38) पुत्र सौदान सिंह, निवासी, रिवाड़ी सटीक, एटा।

प्रेमादेवी पत्नी गरीबदास, निवासी कुमहरई थाना चंदपा, हाथरस।

पुष्पादेवी पत्नी गोपाल, निवासी कुमहरई, थाना चंदपा, हाथरस।

ईशू पुत्र जगदीश, निवासी कुमहरई, थाना चंदपा, हाथरस।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्‍लीपर बस ने मारी टैंकर को टक्‍कर, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 20 घायल, तेज रफ्तार बनी काल