आरयू वेब टीम। कोरोना काल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी महीने से त्योहारों का मौसम शुरू होने के मद्देनजर लोगों से कोविड-19 संक्रमण को लेकर अधिक एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘आगामी महीनों में कई त्यौहार हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी दिल्ली में नियंत्रण में है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाए जाना महत्वपूर्ण है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि का त्यौहार 17 अक्टूबर से आरंभ होगा। हिंदू इस त्योहार में नौ दिन व्रत रखते हैं और मंदिर जाते हैं। इसके बाद 25 अक्टूबर को दशहरा होगा। नंवबर में दीपावली का त्यौहार होगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आम लोगों और धार्मिक स्थलों का प्रबंधन करने वाले संगठनों से अपील करना चाहता हूं कि वे त्योहारों के आगामी मौसम में धार्मिक स्थलों में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएं।’’
यह भी पढ़ें- अनलॉक-4: दिल्ली में वायलेट, रेड-ग्रीन लाइन पर शुरु हुई मेट्रो सेवा
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि धार्मिक स्थल जाने वाला हर व्यक्ति छह फुट की दूरी रखने, मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने या सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने जैसे एहतियाती कदमों का पालन करे। देशभर में मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन के साथ ही शहर के धार्मिक स्थलों को आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। इन स्थलों को अगस्त में खोला गया।
दिल्ली में रोजाना जांच की संख्या 15,000 – 20,000 से बढ़कर 40,000 से अधिक हो गई है और शहर में संक्रमण के मामले में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,039 नए मामले सामने आए। यह अब तक यहां एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी, वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी। बुधवार को 54,517 लोगों की जांच हुई है।