आरयू वेब टीम। चीन से निकलकर दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोविड-19 (कोरोना वायरस) भारत में भी तेजी से असर दिखा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों में 73 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक हजार नौ सौ 93 नए संक्रमितों का भी पता चला है। भारत में मात्र 24 घंटें में पहली बार इतनी बड़ी संख्या (73) में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम जारी किए गए नए आंकड़ा के सामने आने के बाद कोरोना से भारत में जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा एक हजार एक सौ 52 तक पहुंच गया था। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 35 हजार तीन सौ 65 हो गयी है। इन संक्रमितों में से नौ हजार 65 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गयी है। वहीं अब भारत के सभी राज्यों में मिलाकर कोरोना वायरस के 25148 सक्रिय केस बचे हैं।
24 घंटें में ठीक हो चुके 564 संक्रमित, रिकवरी रेट भी बढ़ा
वहीं आज शाम मीडिया को सकरात्मक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 564 मामले ठीक भी हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 25.37 प्रतिशत हो गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के 61वें जिले में कोरोना की दस्तक, आगरा में फिर मिलें 38 नए संक्रमित, अब तक 40 की मौत
लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, यूपी, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में कोविड मामलों के दोगुने होने की दर 11 से 20 दिनों के बीच पाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में यह दर 20 से 40 दिनों के बीच देखी गई है।
इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना से हुई अब तक की मौत में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में जानें गई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 459 लोगों की मौत हो गई है, जबकि मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर गुजरात है, यहां अब तक 214 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्यों की बेरहमी से हत्याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें
वहीं, मध्य प्रदेश में 137 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली में 59 और राजस्थान में 58 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा यूपी में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, पश्चिम बंगाल में 33, आंध्र प्रदेश में 31, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 और कर्नाटक में 21 लोगों की जानें गयीं हैं।