कोर्ट ने पुलिस को दी राधिका मर्डर के आरोपित पिता की एक दिन की रिमांड

राधिका मर्डर
राधिका मर्डर के आरोपित पिता को ले जाती पुलिस।

आरयू वेब टीम। गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में गुरुवार को हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के आरोप में उनके पिता दीपक यादव को शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दरअसल आरोपित पिता दीपक को 25 नंबर कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने दस्तावेज और सबूतों को जुटाने के आलावा पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी।

पुलिस के अनुसार, दीपक यादव ने अपनी बेटी को उस समय गोली मारी जब वह घर की पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी। आरोपित ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपित पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या करने की बात कबूल की है। उसने कहा कि वह बेटी की कमाई खाने के ताने से परेशान था और इसी के चलते उसने बीते दिन गोली मार कर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आरोपित पिता को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था और अब सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

यह भी पढ़ें- सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार को मिली नियमित जमानत

वहीं अदालत ने मामले को गंभीर बताते हुए गहन जांच की आवश्यकता जताई। पुलिस ने बताया कि वे आरोपी को रेवाड़ी के एक गांव ले जाना चाहते हैं, जहां से हथियारों की बरामदगी जरूरी है। आरोपित की मेडिकल रिपोर्ट भी जांच के बाद अदालत में पेश की गई। सेक्टर 56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने स्पष्ट किया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग या ऑनर किलिंग का कोई एंगल नहीं पाया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव, बेटी की आर्थिक स्वतंत्रता और सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर विवाद मुख्य कारण रहे।

यह भी पढ़ें- खेमका हत्याकांड व वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर मायावती ने पूछा, किसके स्वार्थ के पूर्ति को किया जा रहा ये सब