आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पास कोयले से लदी मालगाड़ी में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रोक दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12 बजे कोयला लदी मालगाड़ी झारखंड जा रही थी। गाड़ी मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पहले ही पहुंची थी। तभी चालक को 21 और 22 वें डिब्बे से धुआं निकलने की जानकारी हुई। तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका।
यह भी पढ़ें- वाराणसी कैंट स्टेशन पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, मचा हड़कंप
इस संबंध में स्टेशन मास्टर तेजिंदर सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्द पहुंचकर आग को बुझा लिया। किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। करीब एक घंटे के बाद मलिहाबाद रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी को रवाना किया गया।
साथ ही बताया कि गर्मी ज्यादा होने के कारण कोयले की रगड़ से चिंगारी बनी। उसी से आग लगी, हालांकि समय रहते चालक को जानकारी हो गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया और आग पर काबू पा लिया गया।