मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, अब CRPF व पुलिस काफिले पर हुआ हमला, एक जवान शहीद, तीन घायल

पुलिस काफिले पर हमला

आरयू वेब टीम। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने रविवार को सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया। ये अटैक बदमाशों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर किया। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।

बदमाशों ने ये हमला सीआरपीएफ जवानों पर आज सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर किया। मिली जानकारी के मुताबिक, 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा के बीच कुकी समुदाय ने सुरक्षाबलों पर लगाए संगीन आरोप, पुलिस ने बताया भ्रामक

साथ ही यह सूचना दी जा रही है कि हमले के चलते करीब तीन जवान घायल भी हुए हैं। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शहीद जवान का नाम अजय कुमार झा है। उनकी उम्र 43 साल थी और वो बिहार के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, 70 से ज्यादा घरों में आगजनी

पिछले कुछ हफ्तों से मणिपुर के जीरीबाम इलाकें में हिंसा देखी जा रही है। मैताई और कुकी के बीच हिंसा फिर से शुरू हो गई है जिसके चलते बदमाशों ने अब सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया। मणिपुर राज्य के बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक आदिवासी कुकी समुदायों के बीच हिंसा ने एक बार फिर चिंगारी पकड़ ली है, लंबे समय से चल रही इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और चल रहे संघर्ष के चलते 67,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

इन सबके बीच भाजपा सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष भी लगातार निशाना साध रहा है। विपक्ष सरकार पर मणिपुर की अनदेखी करने व लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर दौरा करने के लिए आग्रह कर रहा हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री को मणिपुर आकर प्रदेशवासियों की तकलीफ सुन, करनी चाहिए शांति की अपील