आरयू ब्यूरो,लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सीटेट की आंसर-की को चुनौती देने के लिए विंडो बंद कर देगा। उम्मीदवार सीटेट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
सीबीएसई ने इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में कहा है कि, “अगर उम्मीदवार किसी भी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें सबमिट की चैलेंज लिंक पर क्लिक करना होगा। ड्रॉपडाउन के माध्यम से उस प्रश्न का चयन करें, जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं और स्लेक्ट फाॅर चैलेंज पर क्लिक करें, उस उत्तर विकल्प का चयन करें जो आपको सही लगता है।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा NSA, CM योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए
ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज
आपत्ति विंडो 14 फरवरी को खोली गई है और 17 फरवरी, 2023 तक खुली रहेगी। कैंडिडेट्स सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट के माध्यम से आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम अर्थात ईमेल/ पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से पेश की गई चुनौतियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए 1000 रुपये की फीस देनी होगी। जो 17 फरवरी तक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करनी होगी।