आरयू वेब टीम। ओडिशा के गंजाम जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां दो दलित पुरुषों के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनको मवेशियों का चारा खिलाने और नाली का पानी तक पिलाने के साथ ही जानवरों की तरह चलाया गया। जिसके अब हुए वायरल वीडियो ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई है और छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
ये घटना गंजाम जिले के धाराकोट थाना क्षेत्र के खारीगुम्मा गांव में रविवार को हुई। बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) नाम के दो दलित पुरुष दो गायों और एक बछड़े को ऑटो में हरिओर से अपने गांव सिंगीपुर ला रहे थे।
रास्ते में कुछ कथित गोरक्षकों ने उन्हें रोक लिया और मवेशी तस्करी का आरोप लगाया। पीड़ितों ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी। आरोप है कि उनसे 30,000 की मांग की गई और इनकार करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप की शिकार युवती के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले राहुल, उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए न्याय की उम्मीद तक रखना नामुमकिन
पुलिस के मुताबिक, दोनों को जबरन एक सैलून ले जाया गया जहां उनका आधा सिर मुंडवाया गया। सिर्फ यहीं नहीं रुका अपमान, इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर तक घुटनों के बल चलाया गया। पीड़ितों को मवेशियों का चारा खाने और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। ये पूरी घटना वीडियो में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई है।
कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक समेत देशभर के तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की है, पटनायक ने वीडियो भी साझा किया है। गंजाम के एसपी सुवेंदु कुमार पात्रा ने बताया कि घटना की जांच चल रही और अब तक कम से कम छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
