आरयू वेब टीम। दशहरे के बाद से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 405 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है।
बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से राजधानी धीरे-धीरे गैस चेंबर में तब्दील हो रही है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब होने के बीच इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर सुबह की सैर करने वाले, जॉगर्स और साइकिल चालक कसरत करते दिखी दिए, जिन्हें वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा।
वहीं अक्षरधाम मंदिर का एक्यूआइ 361 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, आज सुबह आइटीओ का एक्यूआइ 357, रोहिणी का 380, द्वाराका सेक्टर-8का335, मुंडका का 356, बवाना का 392 एक्यूआइ दर्ज किया गया। जिसे’बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- दमघोंटू होती जा रही दिल्ली की हवा, आनंद विहार समेत राजधानी के इन इलाकों में AQI 300 के पार
इसी बीच, शनिवार को हवा की दिशा व गति बदलने से वायु प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने बताया कि इस दिन हवा की गति आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। जिसका एक्यूआइ 255 दर्ज किया गया। जो शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक कम है।