दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बम की धमकी
स्कूल में जांच करती पुलिस व डाॅग स्क्वॉड।

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी का मेल प्राप्त हुआ, जिससे स्कूलों में हड़कंप मच गया। स्‍कूल प्रशासन से इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस और डाॅग स्क्वॉड की टीम ने पहुंच कर जांच की।

इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल ने मीडिया को बताया कि, मंगलवार रात करीब नौ बजे स्कूल के आधिकारिक मेल पर ये धमकी भरा संदेश आया था। बुधवार सुबह जब स्कूल खुला तो स्टाफ ने मेल देखा और तत्काल इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस और कई अन्य विभागों को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम भी स्कूल पहुंची और पूरे परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया।

उसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल भवन, कक्षाओं और आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। करीब डेढ़ घंटे तक चली जांच के बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। जांच पूरी होने के बाद पुलिस और सुरक्षा टीमें वहां से रवाना हुईं।

यह भी पढ़ें- CRPF व नेवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस के द्वारा फिलहाल इस ईमेल की गंभीरता को परखा जा रहा। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ये शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है, लेकिन दिल्ली पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही और इसकी लगातार जांच की जा रही है।

दिल्‍ली पुलिस लगाम लगाने में नकाम

गौरतलब है कि ये दिल्ली में कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल या फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। कई महीनों से लगातार यह धमकी का सिलसिला जारी है। लेकिन दिल्‍ली पुलिस दहशत फैलाने व बच्‍चों की पढ़ाई का नुकसान कराने वाली इस तरह की धमकी पर लगाम लगाने में अब तक फेल है। हर बार गहन तलाशी के बाद ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं। लगातार मिल रही ऐसी धमकियों से बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों और प्रशासन को और अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी