राजधानी के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, डॉलर में मांगी रंगदारी

स्‍कूल को धमकी
क्‍लास में जांच करती टीम।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को जब स्कूल खुले तो स्कूल प्रशासन अधिकारी धमकी भरा ईमेल देख चौंक गए। 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और 30000 अमेरिकी डॉलर की रंगदारी मांगी गई है। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस को जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

मिली जानकारी के मुताबिक मेल आठ दिसंबर को देर रात बजे भेजा गया। इसके जरिए जी डी गोयनका, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूलों में दहशत फैलाई गई। ईमेल में लिखा था कि स्कूल में कई बम (लेड एजाइड, डेटोनेटर में प्रयुक्त विस्फोटक) लगाए गए हैं।

धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी दल-बल के साथ स्कूलों में पहुंचे। फयर ब्रिग्रेड बम और डॉग स्कवाड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- फिर मिली लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अध्यापक-अभिभावको में दहशत

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जनवरी से दिसंबर तक कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी के ईमेल आए थे।

अक्टूबर 2024 में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में यह स्कूल है। इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सीआरपीएफ स्कूल की दीवार, दुकानों और कारों को नुकसान पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- अब राजधानी के बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप