दिल्ली-लखनऊ के बाद अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आरयू वेब टीम। अहमदाबाद के तीन स्कूलों में आज बम की धमकी मिली है। सोमवार छह मई को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसकी जानकारी लगते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और आनंद निकेतन जैसे स्कूलों ने कहा कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया गया। धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंच गई है। फिलहाल जांच में पुलिस की टीम को कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इसके साथ ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अहमदाबाद प्रशासन ने अभिभावकों से पैनिक न होने की अपील की है और कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है। बम निरोधी दस्ता भी मौके पर मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) की टीमें स्थानों पर मौजूद रही। अहमदाबाद में यह घटना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलने के कुछ दिनों बाद हुई है।

बता दें कि, दिल्ली के स्कूलों को भी इसी पैटर्न में ईमेल मिले थे। दिल्ली के सौ से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, यह बाद में फर्जी साबित हुआ। इस संबंध में एक एफआइआर भी दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब लखनऊ में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी