राजधानी में और बढ़ा प्रदूषण, आज से ग्रैप-4 भी लागू, इन गतिविधियों पर रोक

ग्रैप-फोर
धुंध में ढकी राजधानी दिल्‍ली।

आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार की समिति ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सोमवार से ग्रैप-4 लागू करने का फैसला किया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात आठ बजे कई इलाकों में एक्यूआइ 462 के आसपास दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-थ्री लागू किया गया था।

दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद जरूरी वस्तुएं ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं से जुड़े सभी सीएनजी-इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, बाकी ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां, मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लग जाएगा। राजधानी में प्राइमरी स्कूल के अलावा कक्षा छह के ऊपर के भी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली और राज्य सरकार ऑनलाइन क्लास का फैसला ले सकती हैं।

इन पर भी रहेगी पाबंदी

-राजधानी में ग्रैप-फोर लागू होने के बाद जरूरी वस्तुएं ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं से जुड़े सभी सीएनजी- इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर, बाकी ट्रकों की एंट्री पर रोक रहेगी।

-इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां, सीएनजी और बीएस-वीआइ डीजल गाड़ियों के अलावा दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हल्के कमर्शियल वाहनों को, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में एंटी करने की इजाजत नहीं होगी।

-आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियां मध्यम और भारी माल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

-प्राइमरी स्कूल के अलावा क्लास छह के ऊपर के भी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली और राज्य सरकार ऑलाइन क्लास को लेकर फैसला ले सकती है।

-वहीं केंद्र और दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने को लेकर फैसला ले सकती हैं। इसके अलावा सड़कों पर ऑड-इवन आधार पर निजी वाहनों के संचालन पर फैसला ले सकती है।

-दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ग्रैप का स्टेज फोर लागू होने की वजह से दिल्ली में दसवीं और 12वीं कक्षा के अलावा सभी फिजिकल क्लासेज बंद की गई। अब ये क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। सीएम आतिशी ने कहा कि अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चलाएंगे।

यह भी पढ़ें- धुआं-धुआं हुई दिल्ली, AQI पहुंचा 400 के पार

बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई तथा शाम चार जबे एक्यूआइ 441 दर्ज किया गया था, जिससे दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 445 एक्यूआइ रहा, इसके बाद दिल्ली में 441, हरियाणा के भिवानी में 415 और राजस्थान के बीकानेर में 404 एक्यूआइ दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-“स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक, आज से दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू,