आरयू वेब टीम। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि कोहरे और कम हवा की गति के कारण प्रदूषकों का फैलाव रुक जाने से रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ स्तर को पार कर गया।
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता रविवार को फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सुबह कोहरे और कम हवा की गति के कारण प्रदूषकों का फैलाव नहीं हो पाया, जिससे राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ स्तर को पार कर गया। वहीं दिल्ली के वजीरपुर में 432 तो आरके पुरम में 425 एक्यूआइ दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह सात बजे दिल्ली का एक्यूआइ 377 दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज भी गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, AQI 400 पार
वहीं शनिवार के 233 और शुक्रवार के 218 से काफी ज्यादा है। उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर और दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम सबसे प्रदूषित इलाके रहे, जहां एक्यूआइ क्रमशः 432 और 425 दर्ज किया गया। इन जगहों पर 400 के पार पहुंचा एक्यूआइ सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार बुराड़ी, बवाना, द्वारका सेक्टर-8, जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, पंजाबी बाग, पूसा, चांदनी चौक, रोहिणी, सिरी फोर्ट और विवेक विहार जैसे कई इलाकों का भी एक्यूआइ ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया।




















